1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मथुरा: रोज अपनी गाड़ी में सैकड़ों सैनिटाइजर लेकर सड़कों पर निकलते हैं मथुरा के गोपालदास काजू वाले

मथुरा: रोज अपनी गाड़ी में सैकड़ों सैनिटाइजर लेकर सड़कों पर निकलते हैं मथुरा के गोपालदास काजू वाले

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मथुरा: रोज अपनी गाड़ी में सैकड़ों सैनिटाइजर लेकर सड़कों पर निकलते हैं मथुरा के गोपालदास काजू वाले

कोरोनावायरस को लेकर पूरे देश में कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं और आपातकालीन सेवाएं देने वाले लोग मुस्तैदी से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। इन सभी का ध्यान रखने के लिए और टीवी देख कर मिली प्रेरणा को अपना उद्देश्य मानकर इमरजेंसी जैसे हालात में पुलिस और अन्य समाज के लोगों को सेनेटाइजर लगातार बांटकर अपना योगदान दे रहे हैं।

कोरोनावायरस का खौफ विश्व के साथ-साथ भारत में भी अपने पैर दिनों दिन पसार रहा है और सैकड़ों संदिग्ध व्यक्ति कोरोनावायरस के देशभर में मिले हैं। घातक बीमारी को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से घरों में रहकर वक्त बिताने की अपील की और इमरजेंसी जैसे हालातों में अपना योगदान देने में अपना सहयोग करें। इमरजेंसी सेवाओं में लगातार अपने कर्तव्य को निभा रहे पुलिस डॉक्टर और पत्रकारों के जज्बे को देखकर समाजसेवी गोपालदास काजू वाले के मन में जो भावना जागी वह काबिले तारीफ है।

गोपालदास काजू वाले हर दिन अपनी गाड़ी में सैकड़ों सैनिटाइजर लेकर सड़कों पर निकलते हैं और जो भी उन्हें मिलता है सेनेटाइजर देकर कोरोना से लड़ने के लिए हिम्मत जुटाते हैं । पिछले कई दिनों से यह पुलिस प्रशासन के साथ-साथ डॉक्टरों को और स्थानीय लोगों को सेनेटाइजर उपलब्ध करा रहे हैं ताकि कोरोना की चपेट में लोग ना आए । कोरोना के कर्म वीरों को 24 घंटे अपने कर्तव्य का पालन करते देख समाजसेवी गोपाल दास काजू वाले के हृदय में जो सेवा का भाव जागा वह इन दिनों चर्चाओं का विषय बना हुआ है । 

ऐसे मिली प्रेरणा 

गोपालदास काजू वाले से जब बात की तो उन्होंने बताया कि जब से कोरोना कब है देश में फैला है तुम मुझे भी चिंता हुई । उन्होंने बताया कि मैं एक दिन टीवी पर खबर देख रहा था और जिस तरह से जो पत्रकार भाइयों के साथ साथ डॉक्टर हैं पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी हैं वह 24 घंटे अपने कर्तव्य पर डटे हुए हैं इन लोगों को देखकर मुझे प्रेरणा मिली कि मैं इन लोगों के प्रति कुछ सोचो और तभी से मैंने ठान लिया कि मैं इन लोगों के लिए लगातार सेनेटाइजर की व्यवस्था निशुल्क कर आऊंगा।

गोपालदास काजू वाले ने यह भी बताया कि मैं अब तक तीन हजार सेनेटाइजर लोगों को दे चुका हूं और तब तक यह बीमारी देश से खत्म नहीं हो जाती मैं इसी तरह से लोगों को सेनेटाइजर उपलब्ध कराता रहूंगा । 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...