1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मथुरा: अमेरिकी लोगों ने राधा कृष्ण बनकर खेली होली

मथुरा: अमेरिकी लोगों ने राधा कृष्ण बनकर खेली होली

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ मथुरा से शुभम की रिपोर्ट }

कान्हा का प्रेम रंग ही इतना मनमोहक और गहरा है कि जो एक बार इसको देख भर ले वह इसमे सराबोर होना चाहता है चाहे वह हिंदुस्तानी हो या सात समंदर पार से आये सैलानी।

मंच पर रासलीला, लट्ठमार होली व फूलों की होली खेल रहे यह विदेशी राधा कृष्ण है जो सिर्फ सात दिनों में ही भारतीय संस्कृति से इतने प्रभावित हुए कि अब कान्हा के प्रेम रंग से अमेरिका के न्यू टाउन को रंगते नजर आएंगे।

mathura-american-people-played-holi-as-radha-krishna

अमेरिका के न्यू टाउन शहर से भारतीय संस्कृति को पढ़ने जानने आये इन लोगो को भारतीय संस्कृति व सभ्यता ने इतना प्रभावित किया, सिर्फ सात दिनों में ही वृन्दावन के वात्सल्य ग्राम में भारतीय संस्कृति को अपने आप मे उतार लिया और बिना किसी झिझक के इतने विश्वास से राधा कृष्ण की लीलाओं को जीवंत कर रहे है।

mathura-american-people-played-holi-as-radha-krishna

अपनी कला से सबको रिझाने वाले विदेशी कृष्ण व राधा ने भाव साझा करते हुए कहा कि हम लोग यहाँ भारतीय संस्कृति व सभ्यता जानने आये थे लेकिन यहाँ  जीवन जीना एक अलग ही आंनद देने वाला है । यहाँ की संस्कृति जीवन को नया आयाम देने वाली है हमने यहाँ होली खेली बहुत अच्छा लगा ।

mathura-american-people-played-holi-as-radha-krishna

भारतीय संस्कृति व कान्हा के प्रेम रंग में सराबोर होते विदेशी बच्चों को देख साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि यह दो संस्कृति और सभ्यता का मिलन है। क्योंकि पश्चिम के लोगों को भारत के प्रति भारी आकर्षण है। हमारी संस्कृति और हमारा ज्ञान जो है सबसे खूबसूरत चीज है। 

mathura-american-people-played-holi-as-radha-krishna

8 दिन में ही बच्चों ने कितना भारत को जिया है भावों को जिया है और सबसे बड़ी भाषा प्रेम की भाषा होती है और प्रेम के लिए किसी भाषा की जरूरत नहीं होती है।

mathura-american-people-played-holi-as-radha-krishna

ब्रज का सबसे बड़ा रंग तो होली का रंग है और यह श्री राधा और श्रीकृष्ण के प्रेम तरंगे यह निस्वार्थ प्रेम का रंग है। निष्काम प्रेम करेंगे जिसको एक ना एक दिन पूरी दुनिया को रंगना ही होगा तभी सारी मनुष्यता आनंद पाएगी सुख पाएगी।

mathura-american-people-played-holi-as-radha-krishna

हमारी अतिथि देवो भव की जो संस्कृति है भारत की वह निश्चित रूप से सबके दिलों को छूती है। मुझे लगता है कि सारी दुनिया एक परिवार बने एक दूसरे के हो जाएं हम दूसरों के आंसू पहुंचने में सार्थक हो और यही संदेश आज के कार्यक्रम से मैं सारी दुनिया को देना चाहती हूँ ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...