मथुरा में तेज आंधी के साथ हुई बारिश एक परिवार के लिए आफत की बारिश बन कर आई है। मथुरा के थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव जसोदा में रात हुई तेज बारिश से मकान की छत गिर गई और नीचे सो रहे परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
थाना गोवर्धन में गांव जचौदा में देर रात बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया और इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
देर रात तेज बारिश के कारण अचानक एक धमाके के साथ तारा चंद के घर की दीवार गिर गई और उसके बाद छत भी गिर गई।
इस हादसे में तारा चंद के परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंच पुलिस द्वारा 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गयी।