1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. खनन माफियाओं पर मेहरबान कई अधिकारी, धड़ल्ले से हो रहा खनन

खनन माफियाओं पर मेहरबान कई अधिकारी, धड़ल्ले से हो रहा खनन

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
खनन माफियाओं पर मेहरबान कई अधिकारी, धड़ल्ले से हो रहा खनन

अवैध खनन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का सख्त रवैया है, बावजूद इसके इस हाईप्रोफाइल गोरखधंधे में कई अधिकारी ढ़िलमुल रवैया अपना रहे हैं। ललितपुर के खनन अधिकारी की अवैध खनन के प्रति सख्त कार्यशैली न होने से वह खनन माफियाओं पर मेहरबान हैं जिसका नतीजा यह है कि जनपद का ऐसा कोई भी कौना नहीं है जहां खनन माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन न किया जा रहा हो। योगी आदित्यनाथ ने यूपी के मुख्यमंत्री बनते ही अवैध खनन पर सख्त रुख अपनाते हुए दो टूक शब्दों में खबरदार कर दिया था कि अवैध खनन हुआ तो डीएम और एसपी सीधे जिम्मेदार होंगे। इस सख्त चेतावनी के बाद अधिकारियों में कुछ खौफ पैदा हुआ था। लेकिन कुछ समय बीतने के बाद जनपद के कौनै-कौने में बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। जनपद के तालबेहट, मड़ावरा, बार, सौजना, धौर्रा, महरौनी, मदनपुर, धौर्रा आदि क्षेत्रों में रात-दिन बालू माफियाओं द्वारा जबरदस्त बालू का खनन हो रहा है। यहां से प्रतिदिन बालू माफिया ट्रैक्टरों एवं डंपरों से बालू लेकर विभिन्न स्थानों पर बेचकर सरकार को लाखों रुपये का चूना लगा रहे हैं। झरर घाट से सटी बेतवा नदी में भी भारी मात्रा में बालू की उपलब्धता है। यहां से भी बालू निकाली जा रही है। जनपद में बालू के अवैध खनन पर खनन अधिकारी की मौन स्वीकृति के चलते अवैध खनन को पूरी तरह रोक पाना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर बन गया है। खनन अधिकारी के सख्त रवैये के बिना अवैध खनन रूकना नामुमकिन है।’जनपद के इन गावों में चल रहा है अवैध खनन का कारोबार’सुनौरी, पूराकलां, गेवरा गुंदेरा, पिपरई,कड़ेसरा कलां,थानागांव, बिजरौठा, तेरई फाटक,बर्मा बिहार, रामपुर, कड़ेसरी, बौलारी मड़ावरा तहसील अंतर्गत ग्राम हंसारी, झाकर,रनगांव, गोथरा पापड़ा के जंगल से बोटर पत्थर का अवैध खनन हो रहा है। महरौनी क्षेत्र के ग्राम भैरा,खजुरिया,अगोरा बार क्षेत्र में ग्राम भावनी,चंदावली बरखिरिया, पाचौनी, जखौरा, बांसी, तहसील पाली, सौजना, धौर्रा, मदनपुर आदि गावों में खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। खनन अधिकारी द्वारा सीज की गई बालू भी बेच दी खनन माफियाओं ने’ जनपद के तालबेहट तहसील के ग्राम वर्मा विहार,सड़खरी एवं गेवरा गुंदेरा में खनन अधिकारी द्वारा सैंकड़ों डंपर बालू सीज की गई थी।वहीं ग्राम सड़खरी तो खनिज अधिकारी द्वारा कई बार बालू जब्त कर सीज कर दी गई।लेकिन आज तक सीज की गई बालू को जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नीलाम नहीं किया जा सका।जिससे हर बार खनन माफियाओं की दबंगई के आगे खनन अधिकारी बेबस एवं लाचार नजर आए।जिससे खनन अधिकारी द्वारा सीज की गई बालू भी बेखौफ खनन माफियाओं द्वारा उठाकर बेच दी गई।जो खनन अधिकारी की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...