मैनपुरी: कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन पूरी सतर्कता बरता रहा है। चिकित्सकों से लेकर पुलिसकर्मियों तक सभी के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। वहीं अब क्वारंटीन सेंटर में तैनात रसोइयों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी। बृहस्पतिवार को इनका सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा।
जवाहर नवोदय विद्यालय भोगांव में क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। यहां कोरोना संदिग्धों की जांच के बाद अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो उन्हें सीएचसी भोगांव स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाता है। जवाहर नवोदय विद्यालय में क्वारंटीन किए गए लोगों के भोजन की व्यवस्था के लिए पांच रसोइयों की तैनाती की गई है। खाना पकाने से लेकर वितरण तक का जिम्मा इन्हीं के ऊपर है। ऐसे में इनके ऊपर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है।