कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को डॉक्टरों की सलाह पर जेएनवी में क्वारंटाइन कराया गया है। इन सबकी जांच रिपोर्ट का विभाग को इंतजार है। क्वारंटाइन मरीजों के स्वास्थ्य पर विभागीय अफसरान की नजर है।
बतादें कि, जवाहर नवोदय विद्यालय में सैंपल कलेक्शन टीम से जांच कराने आए आठ संदिग्धों को रात में क्वारंटाइन वार्ड में रोक लिया गया। मंगलवार की शाम तक 65 लोगों को जेएनवी के क्वारंटाइन वार्ड में अधिकारियों की निगरानी में रखा गया था। रिपोर्ट निगेटिव आने पर जल्द एक दर्जन से ज्यादा संदिग्धों को यहां से बाहर कर होम क्वारंटाइन के लिए भेजे जाने की संभावना है। एसडीएम सुधीर कुमार सोनी ने बताया कि जांच कराने वाले व क्वारंटाइन संदिग्धों का पूरा ब्योरा जुटाया जा रहा है।