1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. मैनपुरी: एक दिन छोड़कर खुलेंगी शहर में दवा की दुकानें

मैनपुरी: एक दिन छोड़कर खुलेंगी शहर में दवा की दुकानें

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मैनपुरी: एक दिन छोड़कर खुलेंगी शहर में दवा की दुकानें

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल चुका है। जिसकी वजह से प्रधानमंत्री मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन किया था। बता दें कि, मैनपूरी में लॉकडाउन में दवा दुकानों का संचालन कराया जा रहा है। लोगों द्वारा इस व्यवस्था का भी दुरुपयोग किया जा रहा है। नियम का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे में अब प्रशासन ने सख्ती की तैयारी कर ली है। एक दिन छोड़कर दवा दुकानों का संचालन कराया जाएगा।

21 दिन के लॉकडाउन में जरूरतमंदों को परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन ने केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें एसोसिएशन के महामंत्री विनय सक्सेना गांधी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि चक्रीय क्रम में अब इनका संचालन कराया जाएगा। शुक्रवार को शहर की सभी दवा दुकानें खोली गई थीं। अब वे शनिवार को बंद रहेंगी। अगले दिन रविवार को दोबारा शहर में सभी दवा की दुकानों का संचालन कराया जाएगा। दवा सिर्फ उन्हीं को दी जाएगी जो पूरे नियमों का पालन करते हुए लाइन में खडे़ होंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...