महाराष्ट्र में शिवसेना की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। 30 दिसंबर को महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार हुआ था, जिसमें कई मंत्री न बनाए जाने को लेकर सरकार से नाराज चल रहे थे ऐसे में अब खबर आ रही है कि, शिवसेना कोटे से राज्य मंत्री बने अब्दुल सत्तार ने इस्तीफा दे दिया है।
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो अब्दुल संतार की मांग थी कि उन्हें कैबिनेट मिनिस्टर का रैंक दिया जाए। हालांकि, अभी सीएम उद्धव ठाकरे ने सत्तार की इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। फिलहाल मुख्यमंत्री ने सत्तार को मनाने के लिए वरिष्ठ शिवसेना नेता को भेजा है।
खबरों की माने तो, सत्तार महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार के बाद से ही नाराज चल रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें राज्य मंत्री की शपथ दिलवा दी गई। जिसके बाद नाराज सत्तार ने मंत्री पद ही थोड़ दिया।
उधर शिवसेना के सीनियर लीडर और प्रवक्ता संजय राउत को भी लेकर पहले से ही खबर है कि वो अपने भाई सुनील राउत को महाराष्ट्र कैबिनेट में शामिल करवाना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कहा जा रहा है कि राउत इसी वजह से नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे। इस बीच अब्दुल सत्तार ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। शिवसेना के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है।