आम तौर पर देखा जाता है की राज्यपाल बड़े शांत स्वभाव के व्यक्ति होते है और आम तौर पर बहुत कम उन्हें गुस्सा आता है लेकिन जब भी ऐसा कुछ होता है तो वो सुर्खिया बन जाता है और ऐसा ही कुछ हुआ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत कोश्यारी के साथ।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार को उद्धव ठाकरे के कैबिनेट विस्तार के दौरान लिखित विवरण से हटकर शपथ लेने पर दो मंत्रियों को फटकार लगाई, कांग्रेस के विधायक केसी पडवी जब कैबिनेट मंत्री की शपथ ले रहे थे तो लिखित शपथ विवरण पढ़ने के बाद कुछ पंक्तियां मतदाताओं के लिए बोल गए।
कोश्यारी ने कड़े लहजे में तुरंत पडवी को रोका और उनसे कहा कि जो लिखा हुआ है उसे ही पढ़ें। उत्तर महाराष्ट्र के अक्कलकुवा का प्रतिनिधित्व करने वाले सात बार के विधायक पडवी को राज्यपाल ने निर्देश देते हुए कहा कि ऐसा नहीं चलेगा, फिर से शपथ लीजिए। मंच से जाने के दौरान पडवी ने राज्यपाल से माफी मांगी, जिसके बाद राज्यपाल ने मुस्कुरा दिया।
बताते चले की बता दें कि महाराष्ट्र में आज उद्धव सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के खाते से कुल 36 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली।