JNU में हुए बवाल के बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने इस पूरे घटनाक्रम की निंदा की है साथ ही इसकी जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि जेएनयू की हिंसा को देखकर उन्हें 26/11 मुंबई अटैक की याद आ गई है। इस मामले में जांच करवाकर हमलावर नकाबपोशों को पता करने की जरूरत है। इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि देश के भीतर छात्रों में भय का माहौल है, जरूरत है कि हमसभी को एकजुट होकर उन्हें विश्वास दिलाया जाए।
सीएम उद्धव ने कहा कि, ‘जेएनयू घटना के बाद देश में छात्र असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हालांकि महाराष्ट्र में छात्र सुरक्षित हैं, उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोई कोशिश बर्दाश्त नहीं होगी।’ मुंबई के तमाम कॉलेजों में जेएनयू में हुई हिंसा के विरोध में सोमवार को गेटवे ऑफ इंडिया पर छात्र इकट्ठा हुए और हिंसा के खिलाफ नारेबाजी की।
पुणे में भी भारतीय फिल्म एवं टेलिविजन संस्थान के छात्रों ने जेएनयू में हुई हिंसा की घटना के खिलाफ रविवार आधी रात को विरोध प्रदर्शन किया। एफटीआईआई के छात्रसंघ के एक सदस्य ने बताया कि वे फिर से प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं।