1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज: कोटा से अपने घर पहुंचे छात्र अब काफी खुश,पढ़िए

महराजगंज: कोटा से अपने घर पहुंचे छात्र अब काफी खुश,पढ़िए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
महराजगंज: कोटा से अपने घर पहुंचे छात्र अब काफी खुश,पढ़िए

{ महराजगंज से बृजेश की रिपोर्ट }

महराजगंज के समाकेतिक कालेज धनेवा धनेई में आज कोटा से कई बसों से छात्र पहुचे । जहां पर छात्रों की थर्मल स्कैनिंग और टेस्ट किये जा रहे है।

जिन छात्रों की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है उन छात्रों को उनके परिजनों के साथ घर भेज दिया जा रहा है । कोटा से अलग अलग बसों से 214 छात्र पहुँचे है।

अगर किसी छात्र के पेरेंट्स नही आ पाए है तो उन्हें प्रशासन उनके घरों तक पहुँचा रहा है। कोटा से महराजगंज पहुचे छात्र काफी खुश है उनका कहना है कि लॉक डाउन होने की वजह से उनकी पढ़ाई भी नही हो पा रही थी और खाने पीने की भी दिक्कतें आ रही थी।

वही छात्र घर पहुँच कर काफी खुश है। भाजपा विधायक ने बताया की राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है जो छात्रों को खाने पीने को व्यवस्था नही किए थे जिसके बाद प्रदेश सरकार ने बसों द्वारा छात्रों को लाया गया है और उनके स्वास्थ्य परीक्षण कर खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...