{ बृजेश की रिपोर्ट }
महराजगंज जिले में एक कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया जिसके बाद प्रशासन ने बीती रात कोरोना पॉजिटिव सख्स के गांव को सील कर दिया ।
आपको बता दे कोरोना पॉजिटिव सख्स 6 दिन पहले दिल्ली से पनियरा क्षेत्र के अपने गांव में आया था जिसके बाद प्रशासन ने उसको महिला अस्पताल में बने क्वारंटीन वार्ड में रखा गया था।
इसे डॉक्टरों ने लक्षण के आधार पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया था और उसके ब्लड सैम्पल को बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया था जहाँ से इसका रिपोर्ट पॉजिटिव आ गया।
जिसके बाद प्रशासन ने उसके गांव को सील करते हुए चौकसी बढ़ा दी है। अब इस कोरोना पॉजिटिव के परिवार के सभी सदस्यों के नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे।
आपको बता दे बीते दिनों छह कोरोना पॉजिटिव जमातियों के स्वास्थ्य हो जाने के बाद जिला कोरोना मुक्त हो गया था लेकिन एक बार फिर कोरोना के मरीज मिलने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।