1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज: शिव राइस मिल में खाद्य विभाग और प्रशासन ने छापा मारा

महराजगंज: शिव राइस मिल में खाद्य विभाग और प्रशासन ने छापा मारा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
महराजगंज: शिव राइस मिल में खाद्य विभाग और प्रशासन ने छापा मारा

महराजगंज के सदर तहसील इलाके के कसमरिया शिव राइस मिल में खाद्य विभाग और प्रशासन नेने छापा मारा है। छापेमारी में पाया गया है कि अवैद्य रूप से गेंहू चावल को सरकारी बोरे में भरकर उसे भेजा जा रहा था।

टीम को तीन सौ गांठ सरकारी बोरा और करीब 5 हजार भरे हुए बोरे में गेंहू मिला है। मौके से मिल के कर्मचारी फरार हो गए।

इसके अलावा इस मिल में बोरे पर अवैद्य तरीके से प्रदेश सरकार की डुप्लीकेट स्टाम्प बरामद हुई है। पीसीयू की गेंहू खरीद एजेंसी के एक केंद्र नदुआ का कोड सभी बोरो पर छपा मिला है।

इस छापेमारी के बाद राशन माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है। इसका नेतृत्व अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल कर रहे थे।

इनके साथ खाद नियंत्रक गोरखपुर एसडीएम सदर सीओ सदर थानेदार मौके पर पहुंचे थे। अधिकारी ने बताया कि सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्यवाही होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...