प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक भव्यता से श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है। अब तक 8.26 करोड़ से अधिक तीर्थयात्री संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। यह महाकुंभ न केवल श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है, बल्कि देश-विदेश की प्रमुख हस्तियों का भी आगमन हो रहा है।
पीएम मोदी और अन्य प्रमुख नेता कब आएंगे?
महाकुंभ में बड़े नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों के आगमन का सिलसिला जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी 2025 को संगम में स्नान करेंगे। इससे पहले, गृहमंत्री अमित शाह 27 जनवरी को महाकुंभ पहुंचेंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का दौरा 1 फरवरी को निर्धारित है, जबकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 10 फरवरी को महाकुंभ में शामिल होंगी।
रामनाथ कोविंद ने की व्यवस्थाओं की प्रशंसा
महाकुंभ 2025 में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पहुंचकर व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा, “यहां की व्यवस्थाएं वाकई बहुत अच्छी हैं। सभी सुविधाएं मौजूद हैं। मैंने कई शिविरों का दौरा किया और मैं बहुत खुश हूं। योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार की प्रशंसा करता हूं।”
#WATCH | Prayagraj, UP: Former President Ram Nath Kovind arrives at the #MahaKumbh2025
He says, " The arrangements done here are really good, all facilities are there…I went to several camps. I'm very happy. Yogi Adityanath and UP govt's arrangements are really good, I thank… pic.twitter.com/q4oh23kEoR
— ANI (@ANI) January 21, 2025
गौतम अडाणी भी पहुंचे महाकुंभ
महाकुंभ में अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी ने भी भाग लिया और अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “मैं यहां आकर बेहद उत्साहित हूं। महाकुंभ की भव्यता और व्यवस्थाओं से प्रभावित हूं।”
#WATCH | Uttar Pradesh: Adani Group Chairman, Gautam Adani arrives in Prayagraj to attend #MahaKumbh2025
"I am very excited, " says Adani Group Chairman, Gautam Adani pic.twitter.com/ZXtsZxjvpJ
— ANI (@ANI) January 21, 2025
योगी सरकार की कैबिनेट बैठक और व्यवस्थाएं
महाकुंभ में उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक भी आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ की व्यवस्थाएं उच्चस्तरीय सुरक्षा और सुविधाओं से सुसज्जित हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 10,000 से अधिक पुलिस बल और एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। संगम पर जल एम्बुलेंस सहित आधुनिक सेवाएं भी उपलब्ध हैं।
10 करोड़ श्रद्धालुओं का आंकड़ा छूने की ओर महाकुंभ
महाकुंभ के धार्मिक और आध्यात्मिक आकर्षण ने दुनियाभर के श्रद्धालुओं को खींचा है। 19 जनवरी तक 8.26 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। कल्पवासियों के शिविरों में श्रद्धालु धार्मिक अनुष्ठानों और आध्यात्मिक साधना में लीन हैं।
महाकुंभ 2025 के मुख्य आकर्षण
महाकुंभ का आयोजन न केवल आस्था बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक समर्पण का प्रतीक भी है। यहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। शिविरों की भव्यता, धार्मिक अनुष्ठान, सत्संग, और आध्यात्मिक कार्यक्रम इसे विश्वस्तरीय आयोजन बनाते हैं।