1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. मध्य प्रदेश के सीएम करेंगे यूपी में चुनावी दौरे, यादव बेल्ट पर रहेगा फोकस

मध्य प्रदेश के सीएम करेंगे यूपी में चुनावी दौरे, यादव बेल्ट पर रहेगा फोकस

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर की भारतीय जनता पार्टी ने अपने कमर को कस लिया है। इस संदर्भ में यूपी किसी भी पार्टी के लिए वोटों के लिहाज से बहुमूल्य है। ऐसे में 80 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए और यादव वोटरों पर पकड़ बनाने के लिए पार्टी हर संभव प्रयास में लगी हुई है। बता दें कि सिर्फ यूपी के पदाधिकारी ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी उत्तर प्रदेश दौरा करने वाले हैं, जिसको लेकर कई राजनीतिक मायने भी सामने दिख रहे हैं।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मध्य प्रदेश के सीएम करेंगे यूपी में चुनावी दौरे, यादव बेल्ट पर रहेगा फोकस

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर की भारतीय जनता पार्टी ने अपने कमर को कस लिया है। इस संदर्भ में यूपी किसी भी पार्टी के लिए वोटों के लिहाज से बहुमूल्य है। ऐसे में 80 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए और यादव वोटरों पर पकड़ बनाने के लिए पार्टी हर संभव प्रयास में लगी हुई है। बता दें कि सिर्फ यूपी के पदाधिकारी ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी उत्तर प्रदेश दौरा करने वाले हैं, जिसको लेकर कई राजनीतिक मायने भी सामने दिख रहे हैं।

 

एमपी सीएम के जरिए भाजपा का यादव वोटरों पर जोर

एमपी के सीएम मोहन यादव के जरिये भाजपा यह स्पष्ट संदेश देना यादव वोटरों को देने के प्रयास में है कि पार्टी में सब समान्य है फिर वो चाहे कोई भी हों, पार्टी के दरवाजे यादव समाज के लिए खुले हैं उनकी पार्टी का यादवों से कोई बैर नहीं है। यही कारण है कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के लिए एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव को आजमगढ़ , मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद और फिरोजाबाद जैसे जिलों के दौरे पर भेजने का कार्यक्रम बना रही है। वहीं ये वो क्षेत्र हैं जहां पर यादव आबादी बड़ी संख्या में है।

 

आजमगढ़ के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का पहला दौरा

 

मोहन यादव आज उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में अपना पहला दौरा चुनाव को लेकर करने जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत यादव पांच लोकसभा क्षेत्र के चुनाव संचालन समिति की बैठक में भाग लेंगे। बता दें कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ-साथ आजमगढ़ क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारी भी सम्मिलित होंगे। जहां आगामी रणनीतियों पर चर्चा होगी।

 

मंगलवार को सबसे पहले एमपी के सीएम आजमगढ़ में, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास स्थित एक स्कूल परिसर में आयोजित पांच लोकसभा क्षेत्रों के चुनाव संचालन समिति की होने वाली बैठक को संबोधिन करेंगे।

 

जिसके लिए प्रत्येक जिले में 37 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इसके बाद वे विधानसभा संयोजकों, विधानसभा प्रभारियों, जिलों के महामंत्रियों और विस्तारकों की बैठक होगी। वहीं तीसरे चरण के दौरान पांच जिलों के विधायक, सांसद, राज्यसभा सांसद, विधान परिषद सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुखों और जिला पंचायत के माननीय सदस्य सम्मिलित होंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...