{ लखनऊ से सतीश संगम की रिपोर्ट }
कोरोना वायरस के लखनऊ में दस्तक देने से अब ट्रैफ़िक पुलिस भी पूरी तरफ से सतर्क हो चुकी हैं। लखनऊ पुलिस प्रशासन की तरफ़ से 300 से अधिक पुलिसकर्मियों को मास्क वितरण किया गया है। अब राजधानी के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफ़िक कर्मी मास्क पहनकर ड्यूटी करेंगे।
इससे न केवल धूल मिट्टी से बचेंगे बल्कि कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी के फैलने से भी बच सकेंगे। हालांकि प्रशासन ने सिर्फ धूल मिट्टी की वजह मानी है लेकिन कही न कही कोरोना वायरस की डर से मास्क वितरण करने की वजह मानी जा सकती है।
एडीसीपी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि जो हमारे जवान चौराहों पर ड्यूटी करते है वहाँ धूल मिट्टी उड़ती रहती है जिसकी वजह से उन्हें ड्यूटी करने में परेशानी होती है। उसी को देखते हुए ऑर्गनाइज पेपर मास्क वितरण किया गया है। जिससे की धूल मिट्टी से आने वाले बैक्टीरिया को रोका जा सके।