{ सतीश की रिपोर्ट }
जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने बताया कि हाट स्पाट वाले क्षेत्रों जो सीज किये गये है वहा पर कोई मूवमेन्ट नही होगा। इन क्षेत्रों में सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी द्वारा सुनिश्चित कारायी जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि शहर के कटरा अज़मबेग निकट एग्ज़ान स्कूल नक्खास हाट स्पाट वाला क्षेत्र जो सीज किया गया है, उस इलाके में घर घर आवश्यक सामग्री पहुचाने के लिए वालेंटियर नियुक्त किया गये हैं। जिसका विवरण निम्नवत है।
कटरा आज़मबेग निकट एग्ज़ान स्कूल नक्खास
श्री फैजान अहमद 9889100900,
श्री सैफ सिद्दीकी 8355092483