उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ रहे है। अब रोज़ 600 से अधिक मरीज मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है।
आपको बता दे कि कल एक ही दिन में कुल 933 मरीजों की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 28,636 हो गयी है। 24 घंटे में 24 मौतें हुई हैं।
इस दौरान 348 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है वहीं, महामारी एक्ट के उल्लंघन को लेकर लगातार मामले दर्ज हो रहे हैं।
राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि 8,718 लोगों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है और अब तक 19,109 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
वहीं, राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 809 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 25,918 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 8,87,997 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।