{ लखनऊ से सतीश की रिपोर्ट }
लॉक डाउन के दौरान कोरोना वायरस को लेकर बाजार खाला पुलिस द्वारा जनता को जागरूक करने पर फूलों से स्वागत किया गया।
जनता का विश्वास जीतने के लिये देर रात आज बाजार खाला पुलिस का बाजार खाला की जनता ने फूल वर्षा कर स्वागत किया और तालिया बजायी है।
बाजार खाला चौराहे से लेकर नौबस्ता तक स्थानीय लोगो ने छतों और सड़कों से पुलिस पर फूल बरसाये और स्वागत किया।
आपको बता दे, पुलिस द्वारा अपनी जान खतरे मे डालकर जनता की जान बचाने को लेकर बाजारखाला इंस्पेक्टर का स्वागत भी किया गया है ।