1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ : मण्डलायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी की बैठक सम्पन्न

लखनऊ : मण्डलायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी की बैठक सम्पन्न

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लखनऊ : मण्डलायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी की बैठक सम्पन्न

मण्डलायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में लखनऊ स्मार्ट सिटी की बैठक सम्पन्न हुयी, जिसमें नगर आयुक्त डा इन्द्रमणि त्रिपाठी सहित स्मार्ट सिटी के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में लाॅकड़ाउन के दौरान लम्बित हुए कार्यों को अविलम्ब अध्यावधिक स्थित में लाने कि लिए योजनावार समीक्षा की गई। कार्यों को अपडेट करने के लिए कार्यवार समय निश्चित किया गया।

बैठक में प्रत्येक सेवाओं की सिटीजन फीडबैक लेने एवं जन उपयोगी सेवाओं के लिए “स्मार्ट लख़नऊ” नामक मोबाइल ऐप शीघ्र सृजित कराने का निर्देश दिये गये।

लखनऊ शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने हेतु मण्डलायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि नगर के सभी घरों के सामने क्यूआरकोड युक्त कूड़ादान रखा जाए .

कूड़ा एकत्रित करने वाले कर्मचारी का यह दायित्व निर्धारित किया जाये कि कूड़ा उठाते समय क्यूआरकोड को रीड करके कूड़ा एकत्र किया जाये।

इस व्यवस्था को पहले केसरबाग के 50000 घरों में लागू करके नियमित रूप से यह समीक्षा कि जाये कि कितने घरों से कूड़ा उठाया गया एवं कितने घरों से कूड़ा नही उठाया गया।

कूड़ा उठाने वाले सभी वाहनों में अभी तक G.P.S युक्त व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम न लगाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अन्दर सभी वाहनों में G.P.S लगाये जाएं एवं G.P.S से सूचनाएं संकलित करके निर्धारित मानक के अनुरूप कार्य न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।

कूड़ा उठाने के लिये लगी निजी कम्पनी के वाहनों के देयकों एवं निगम वाहनों के डीजल खपत की जाँच G.P.S की सूचनाओं के आधार पर चेक करे।

वास्तविक से अधिक भुगतान एवं अधिक डीजल खपत के लिए उत्तरदायी कार्यदायी संस्था एवं कार्मिक से वसूली करने के साथ ही दण्डात्मक कार्यवाही की जाये तथा भविष्य में G.P.S की सूचनाओं तथा वज़न के लिए लगे धर्मकाँटा या एलेक्ट्रोनिक वे ब्रिज के आधार पर कार्यदायी संस्था को भुगतान करने एवं निगम वाहनों में डीजल आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...