अनुज की रिपोर्ट
रंजना सचान ने हजरतगंज महिला थाने का चार्ज संभाला है। आपको बता दे कि कल देर रात लखनऊ कमिश्नर का आदेश आया था।
रंजना सचान अपने काम को लेकर बेहद संजीदा अफसरों में जानी जाती है और थाने को महिला सहकर्मियों ने अपने अफसर का स्वागत किया।
इस दौरान महिला थाने में ख़ुशी की लहर दिखाई दी और फूलो का गुलदस्ता देकर साथी सहकर्मियों ने रंजना जी को सम्मानित किया।
इससे पहले महिला थाना प्रभारी शारदा चौधरी की विदाई पर महिला थाने की पुलिस भावुक हो गयी थी।
फूल की माला पहना कर उनकी विदाई हुई थी और इस मौके पर कई साथी भावुक भी हो उठे। 3 साल से महिला थाना में प्रभारी थी शारदा चौधरी और अब उनकी जिम्मेदारी रंजना लेंगी।