स्पेशल ट्रेन से मजदूरों को बाहर लाने में जीआरपी जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी और उसी के बाद इनका संक्रमित होना शुरू हो गया है।
24 मई को पहला जीआरपी का जवान संक्रमित हुआ था और अब तक जीआरपी के 27 सिपाही में कोरोना वायरस पहुंच चुका है।
अब जीआरपी सिपाहियों में कोरोना के बाद पुलिस लाइन खाली करा दी गयी है। जीआरपी पुलिस लाइन के जवानों को सरदार पटेल डेंटल कॉलेज में होम कोरनटाइम किया गया है।
हतियात के तौर पर जीआरपी मुख्यालय भी 48 घंटे के लिए बंद कराया गया है। आपको बता दे, मुख्यालय बंद कर सैनिटाइजेशन कराया जाएगा।
ज्ञात हो, राजधानी में कुल मरीजों की संख्या अब 412 हो गई है, जबकि यहां के मूल निवासियों की संख्या 299 है।