लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर औरास थाना क्षेत्र के अटिया गांव के पास बुधवार देर रात एक ट्रक और कार में सीधी टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार सीतापुर जिले में तैनात 48 वर्षीय सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। यूपीडा टीम ने उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया। गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई।
कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद के निभू गांव निवासी सिपाही रामगोपाल (48) पुत्र भूरा वर्तमान में सीतापुर जिले में न्यायिक सम्मन सेल में तैनात थे। टोल प्लाजा से लगभग 2 किमी दूर अटिया गांव के पास आगरा की ओर से आ रहे ट्रक से कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में सिपाही रामगोपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपीडा की एंबुलेंस से उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। एसओ औरास राजबहादुर ने बताया हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला।