{ सचिन की रिपोर्ट }
देश और प्रदेश में कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा है… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार समाजिक दूरी बनाने की बात करते नजर आ रहे हैं…
यहां तक कि लखनऊ प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का ना पालन करने वालों पर कठोर धाराओं के तहत कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं…
लेकिन राजधानी लखनऊ में जो देखने को मिल रहा है… वो शायद सोशल डिस्टेंसिट के कॉन्सेप्ट समझ नहीं पाए हैं… हर जगह गोले तो बना दिए गए हैं… लेकिन समाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है…
लखनऊ नगर निगम जोन पांच में हाउस टैक्स जमा किए जा रहा है… आप कैमरे पर साफ तौर पर देख सकते हैं… सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले भी बना दिए गए हैं…
लेकिन सिर्फ गोले बनाने से काम नहीं चलेगा… उसका पालन करना भी बेहद जरूरी हो जाता है… हैरानी की बात ये है कि… हाउस टैक्स ऑनलाइन माध्यम से भी जमा किया जा सकता है… जिसपे 10 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है…
लेकिन नगर निगम इसको लेकर जागरुकता फैलाने में फेल होता नजर आ रहा है… नतीजा ये निकल कर आ रहा है कि… लोग घरों से निकल रहे हैं… न
गर निगम कार्यालय आकर हाउस टैक्स जमा कर रहे हैं… और भीड़ लग रही है… जिससे की सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है….