{ सतीश की रिपोर्ट }
राजधानी लखनऊ की कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए एक बार फिर लखनऊ पुलिस ने नयी पहल की है।
पुलिसकर्मी तत्काल घटनाओं पर पहुंचने के लिए अत्याधुनिक वाहन से लैस होंगे। जिससे बड़ी घटनाओं पर लगाम लग सकेगी।
पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत कुमार पांडे के निर्देश पर पॉलीगान पुलिसिंग की ब्रीफिंग हुई है। लखनऊ पुलिस को और बेहतर बनाने के लिए पॉलीगान पुलिसिंग लागू की गई है।
मध्य सर्किल में डीसीपी दिनेश सिंह एडीसीपी चिरंजीव सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस ब्रीफिंग हुई। मध्य सर्किल के साथ पूरे लखनऊ में अलग अलग जगहों पर अधिकारियों ने पुलिस ब्रीफिंग की है।
डीसीपी दिनेश सिंह एडीसीपी चिरंजीव सिन्हा एसीपी अभय कुमार मिश्रा ने पॉलीगान में जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है उन सभी को ब्रीफ किया।