1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर : राक्षस रूपी कोरोना का भेष धारण कर विधायक लोगों को जागरूक कर रहे

कानपुर : राक्षस रूपी कोरोना का भेष धारण कर विधायक लोगों को जागरूक कर रहे

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कानपुर : राक्षस रूपी कोरोना का भेष धारण कर विधायक लोगों को जागरूक कर रहे

{ उपेंद्र की रिपोर्ट }

कानपुर शहर में लगातार कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ती चली जा रही है। जिसको लेकर जिला प्रशासन काफी चिंतित है। तो वहीं लगातार हॉटस्पॉट इलाकों में और भी सख्ती बरतते हुए लोगों के चेकअप कराए जा रहे हैं।

मगर दूसरी तरफ शहर के लोग लॉक डाउन का पालन करते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं और खुलेआम सड़कों पर घूमते हुए दिख रहे हैं। जो कि काफी खतरे का सबब बना हुआ है। ऐसे में लोगों को समझाने के लिए अब भाजपा के किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी ने एक अनोखी पहल की है।

भाजपा विधायक ने लोगों को जागरूक करने के लिए राक्षस रूपी कोरोना का भेष धारण किये हुए व्यक्ति तैयार कराकर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन शुरू कराया है।

जिसे किदवईनगर विधानसभा के विभिन्न इलाकों और गली मोहल्लों में लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए भेजा गया है। ऐसे में कोरोना का राक्षस रूप धारण करके लोगों को जागरूक करते हुए नजर आ रहा है। तो वही लोगों को यह संदेश दिया जा रहा है कि वह अपने घरों में ही रहे।

कोरोना के रूप में चल रहा राक्षस लोगों को यह बता रहा है कि वह लोगों के पास खुद नहीं जाता है। बल्कि जो उसके पास आता है वह उसके साथ स्वयं ही चल देता है और उसके बाद उसके पूरे घर परिवार को अपनी चपेट में ले लेता है।

इसलिए आप सभी लोगों से यह निवेदन है कि आप सभी अपने अपने घरों में ही रहे नहीं तो आपको कोरोना के शिकार से कोई नहीं बचा पाएगा।

वहीं विधायक महेश त्रिवेदी की माने तो उनका कहना है कि लगातार प्रशासन लोगों से सख्ती बरतते हुए और शांति से भी घरों में रहने की अपील कर रहा है।

मगर लोग मानने को तैयार नहीं है जिसको देखते हुए आज उन्होंने एक नुक्कड़ नाटक के द्वारा पूरी विधानसभा में हर गली मोहल्ले में चलते चलते इस नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया है। जिससे लोगों को इस गंभीर बीमारी के बारे में जानकारी होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...