1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ : गोंडा से अपहरण हुआ बच्चा सकुशल बरामद,एसटीएफ से बदमाशों की हुई मुठभेड़

लखनऊ : गोंडा से अपहरण हुआ बच्चा सकुशल बरामद,एसटीएफ से बदमाशों की हुई मुठभेड़

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लखनऊ : गोंडा से अपहरण हुआ बच्चा सकुशल बरामद,एसटीएफ से बदमाशों की हुई मुठभेड़

उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुए बच्चे की किडनैपिंग केस में पुलिस ने चार आरोपियों का गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ, पुलिस और किडनैपर्स के बीच देर रात हुई मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ के बाद एक युवती समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि दो आरोपियों के पैर में गोली भी लगी है।

किडनैपर्स के पास से बच्चे की बरामदगी भी कर ली गई है। अपहरणकर्ताओं से पूछताछ चल रही है। गोंडा के करनैलगंज थाना क्षेत्र के पारा गांव के पास में यह मुठभेड़ हुई थी।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सूरज पांडे पुत्र राजेंद्र पांडे निवासी शाहपुर थाना परसपुर जनपद गोंडा, छवि पांडे पत्नी सूरज पांडे पता उपरोक्त (3)उमेश यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी सकरोड़ा पूर्वी थाना करनैलगंज जनपद गोंडा।

(4)दीपू कश्यप पुत्र राम नरेश कश्यप निवासी सोनवारा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा है।
गोंडा S T F को एक लाख व स्थानीय पुलिस को एक लाख रूपये पुरस्कार देने की घोषणा ए .डी.जी. ने की है।

ज्ञात हो,  सैनेटाइजर देने के नाम पर 8 वर्षीय नमो गुप्ता नाम के बच्चे का अपहरण किया गया। इसके बाद बदमाशों ने बच्चे के पिता के मोबाइल पर फोन किया और उनसे 4 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...