स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के साथ मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए अस्पतालों में अलर्ट जा जारी किया है।
आपको बता दे कि विभाग ने अस्पतालों में डेंगू .मलेरिया और डायरिया समेत दूसरी मौसमी बीमारियों के इलाज के संसाधन जुटाने को कहा है।
बलरामपुर. सिविल अस्पताल. रानी लक्ष्मीबाई समेत ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इन बीमारियों से निपटने के लिए इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।
कुछ बड़े अस्पतालों में डेंगू जांच के साथ इलाज के लिए निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों में वह ओआरएस घोल के पैकेट पैरासिटामॉल समेत दूसरी जरूरी दवाओं के इंतजाम करने के भी आदेश दिए है।
आपको बता दे कि प्री मानसून की शुरुआत के साथ ही विभाग अलर्ट हो गया है। इस मौसम की शुरुआत होते ही डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ जाते है।