{ लखनऊ से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट }
पूरे विश्व के साथ साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी में भी कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं वही उत्तर प्रदेश में कोरोना से पीड़ित 12 मरीजों की पुष्टि होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की।
राजधानी लखनऊ के 5 कालिदास स्थित मुख्यमंत्री आवास पर बैठक में मुख्य सचिव, स्वाथ्य विभाग के अधिकारियों व मंत्रियों के साथ एक बैठक की। बैठक में कोरोना वायरस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों जैसे पम्फलैट, हैंडबिल, होर्डिंग, रेडियो, समाचार पत्र, टेलीविजन आदि का इस्तेमाल समुचित रूप से किये जाने पर निर्देश दिए है।
साथ ही हर जिले में कोरोना वायरस का एक कंट्रोल रूम स्थापित किये जाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस को लेकर कहा है कि प्रदेश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। इस वायरस को लेकर लोगों में भय पैदा न हो, अफवाह न फैलने पाए और संक्रमित व्यक्ति को बेहतर इलाज मिल सके इसके लिए एपिडेमिक एक्ट के कुछ कानून प्रदेश में लागू कर दिया गया है।
कोरोना से निपटने के लिए राजधानी के बड़े अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड में 12 सौ बेड बनाने के निर्देश दिए गए है। अधिकारियों के साथ- साथ सभी मंत्रियों को हास्पिटल में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड की जांच करने व निरीक्षण करने के आदेश दिए है।