{ लखनऊ से अनुज कुमार की रिपोर्ट }
पूरे देश में लॉकडाउन के कारण रोज़ कमाकर खाने वाले मजदूरों के सामने एक संकट सा पैदा हो गया है। ऐसे में कई मजूदरों का तो दूसरे राज्यों की और पलायन होना भी शुरू हो गया है लेकिन यूपी के सीएम योगी जी ने खुद अब भोजन के निर्माण और वितरण पर ध्यान देने की ठान ली है।
आज उन्होंने कम्युनिटी किचन में बने भोजन का निरीक्षण किया और अफसरों को वितरण के दिशा-निर्देश दिए। प्रदेश सरकार व प्रशासन कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार काम कर रहा है।
वही आपको यह भी बता दे, गायिका कनिका कपूर का एक बार फिर कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस बात की जानकारी संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने मीडिया को दी।
वही प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की बात करे तो बागपत और शामली के बाद अब मेरठ मेडिकल अस्पताल में भी शुक्रवार को एक कोरोना का पॉजिटिव केस मिला है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 46 हो गई है। वही अब तक 14 पॉजिटिव मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।