1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ: सभी शिया क़ब्रिस्तान शबबरात वाले दिन बंद रहेंगे

लखनऊ: सभी शिया क़ब्रिस्तान शबबरात वाले दिन बंद रहेंगे

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लखनऊ: सभी शिया क़ब्रिस्तान शबबरात वाले दिन बंद रहेंगे

{ लखनऊ से तबरेज़ की रिपोर्ट }

9 अप्रैल को मुसलमानों का एक बड़ा त्योहार शबे बरात है वहीं कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉक डाउन है जिसको लेकर प्रशासन सख़्त है ,वहीं शबेरात पर सभी मुसलमान अपने पूर्वजों की क़ब्र पर जाकर मरम्मत करते हैं साथ ही मोमबत्ती अगरबत्ती जलाकर क़ुरान की तिलावत करके पूर्वजों की लिए दुआ करते हैं।

इस दौरान सभी क़ब्रिस्तान पर हज़ारों की संख्या में लोग पहुँचते हैं लेकिन कोरोना वायरस के ख़तरे को देखते हुए प्रशासन ने और तमाम उलेमाओं ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि लोग अपने घरों से इबादत करी और घरों से ही अपने पूर्वजों के लिए दुआ करें।

शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने आदेश पारित करते हुए कहा है कि प्रदेश के सभी शिया क़ब्रिस्तान शबबरात वाले दिन बंद रहेंगे और वहाँ कोई भी नहीं जा पाएगा।

इस दौरान उन्होंने क़ब्रिस्तान के केयरटेकर से कहा की उनकी ज़िम्मेदारी बनती है कि वो क़ब्रिस्तान की साफ़ सफ़ाई करवाकर सभी कबरों के ऊपर मोमबत्ती और अगरबत्ती जलाने का काम करें।

मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि हमने तमाम मुसलमानों से अपील की है कि इस दिन कोई भीड़ के साथ क़ब्रिस्तान में ना जाय बल्कि अपने घरों में रह कर सभी लोग इबादत करें।

ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने भी सभी से अपील करते हुए कहा है कि अगर मुसलमानों का सबसे मुक्द्दस जगह क़ाबा और कर्बला बंद है तो मुसलमानों को ये सोचना होगा कि वो शबे रात के त्योहार पर अपने घरों में रहें ताकि जो कोरोना का खतरा है वह आगे न बढ़े और हम इस बिमारी को ख्तम करने में सफल रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...