लोकसभा चुनाव 2024 प्रचार के दौरान आज प्रधानमंत्री ने यूपी के बाराबंकी में रैली की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है। पीएम मोदी ने कहा, पूरा देश और पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार की हैट्रिक बनने जा रही है।
नई सरकार में मुझे गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए बहुत सारे बड़े फैसले लेने हैं, इसलिए मैं बाराबंकी और मोहनलालगंज के लोगों से आशीर्वाद मांगने आया हूं।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में उमड़ा ये जनसागर बता रहा है कि जनता-जनार्दन को मोदी की गारंटी, मोदी की मेहनत, मोदी की निष्ठा और मोदी की ईमानदारी पर पूरा विश्वास है।https://t.co/p7OUQRf1g6
— Narendra Modi (@narendramodi) May 17, 2024
अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने रायबरेली में मतदाताओं के संबंध में एक कांग्रेस नेता के दावे के बारे में एक किस्सा साझा किया, जिसका उपयोग उन्होंने विपक्ष के भीतर आंतरिक संघर्षों को उजागर करने के लिए किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “एक कांग्रेस नेता ने कहा कि रायबरेली के लोग पीएम का चुनाव करेंगे, ‘ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया बस आंसू नहीं निकले, लेकिन दिल’ के सारे अरमान बह गए’।”