भाजपा ने आज शनिवार अपने चुनावी कैंपेन ‘मैं मोदी का परिवार हूं’ का थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है। ये वीडियो पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया। इस पर लिखा- मेरा भारत, मेरा परिवार।
मेरा भारत, मेरा परिवार! pic.twitter.com/GzkIIvEIUb
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2024
वीडियो में देश के हर कोने के लोगों की झलक दिखाई गई है। महिलाओं से लेकर किसानों-मजदूरों तक और छात्रों से लेकर युवाओं के लिए लागू की गईं योजनाओं का इस वीडियो में जिक्र किया गया है।
केंद्रीय मंत्रियों सहित भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया हैंडल पर “मोदी का परिवार” उपनाम अपनाया है, जो प्रधानमंत्री के प्रति अपनी निष्ठा को मजबूत करता है और विपक्ष को एक स्पष्ट संदेश भेजता है।
3 मिनट 13 सेकेंड का यह गाना अधिकतर हिंदी भाषा में है। हालांकि, इस सॉन्ग की लाइन ‘मैं मोदी का परिवार हूं’ को हिंदी के अलावा गुजराती, पंजाबी, उड़िया, तमिल समेत 11 अन्य भाषाओं में भी गाया गया है।
लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ, राजनीतिक दल मतदाताओं से जुड़ने और उनका समर्थन हासिल करने के लिए अपने अभियान के प्रयास तेज कर रहे हैं।
3 मिनट 13 सेकेंड का यह गाना अधिकतर हिंदी भाषा में है। हालांकि, इस सॉन्ग की लाइन ‘मैं मोदी का परिवार हूं’ को हिंदी के अलावा गुजराती, पंजाबी, उड़िया, तमिल समेत 11 अन्य भाषाओं में भी गाया गया है।