1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लॉकडाउन का पालन न करने काटे गए चालान

लॉकडाउन का पालन न करने काटे गए चालान

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लॉकडाउन का पालन न करने काटे गए चालान

जनपद में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। लॉकडाउन का पालन न करने वाले दुकानदारों का चालान काट रहे है और दुकानदारों पर 6250 रुपये का जुर्माना किया गया।

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अनिल कुमार ने बताया कि लॉकडाउन का पालन करना बहुत से लोग भूलने लगे है। कुछ दुकानदार भी बिना मास्क लगाए दुकानों पर भीड़ जुटाने में एतराज नही कर रहे हैं। इसको लेकर सिटी मजिस्ट्रेट उमेश चंद्र मिश्रा, उपजिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ, सीओ सिटी एनएस वैभव पांडेय व राजस्व निरीक्षक नगर पालिका सुशांत कुमार की टीम ने पुलिस बल के साथ बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान बिना मास्क लगाए दुकान पर बैठे दुकानदारों तथा दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर नियम के विरुद्ध सफर कर रहे वाहन चालकों से जुर्माना वसूल किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...