इटावा: कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन जारी है। वहीं, पुलिस ने इसके साथ सख्त रुख अपनाया हैं। बतादें कि, कार लेकर निकलने वाले लोग पुलिस के निशाने पर रहे। भरथना चौराहे पर करीब आधा सैकड़ा दोपहिया व चार पहिया वाहनों को पंक्चर किया गया। दुकानों पर भीड़ दिखी तो दुकानदारों को हड़काया गया। पुलिस ने कई लोगों को मास्क भी पहनाए।
आपको बतादें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन मई तक न सिर्फ लॉकडाउन को बढ़ाया बल्कि इसे और अधिक सख्ती के साथ लागू करने की बात कही है। भरथना चौराहे पर फ्रेंड्स कालोनी और नई मंडी चौकी पुलिस ने बेवजह सड़क पर निकलने वालों पर सख्ती बरती।
दरअसल, एक युवक कार से आया, पुलिस ने उसे रोका और कारण पूछा। युवक ने चेक दिखाया और कहा कि वह बैंक जा रहा है। पुलिस ने पैदल आने की बात कहते हुए उसकी कार के पहिये का ट्यूब पंचर कर दिया। बाइक या स्कूटी से आने वाले जो लोग सड़क पर आने का वाजिब कारण नहीं बता पाए। उनके वाहनों के टायर भी पंक्चर किए जाते रहे।