उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अनलॉक-1 के पहले चरण की नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं। यूपी में 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा। उप्र के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को प्रेसवार्ता के माध्यम से इसके संबंध में जानकारी दी।
1 जून से देश में राज्यों पर ये निर्भर करेगा कि वो अपने राज्य के हालातों के मुताबिक़ किस तरह के नियम और कानून लागू करने वाले हैं।
यही वजह है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में क्या कुछ नियम, पाबंदियां और छूट रहने जा रहीं हैं इसको लेकर गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं।
उत्तरप्रदेश सरकार की नई गाइडलाइन जारी
उत्तर प्रदेश में कोरोना के आंकडें की बात करें तो 31 मई की दोपहर तक 7701 मामले सामने आये हैं जिसमें 2827 मामले अभी भी एक्टिव हैं तो वहीँ 4651 मरीज़ ठीक हो चुके हैं।
इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली से जुड़े गाजियाबाद और नोएडा के बारे में कहा कि वहां का जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मिलकर तय करेगा कि कितनी छूट देनी है।
सीमा को कब तक सील रखना है, यह भी वहां कि परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ही तय किया जाएगा।