इस वक़्त कोरोना वायरस के संकट के कारण देश के इक्कीस दिन का लॉकडाउन है और लगता है पीएम मोदी जी की अपील का असर अब बच्चों पर भी होने लगा है। बच्चे भी इस बात को समझने लगे है की अगर बाहर गए तो कोरोना वायरस का खतरा बढ़ जाएगा ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है।
यह वीडियो इतना प्यारा और क्यूट है की खुद अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है, इस वीडियो में बच्ची अपने पापा को समझा रही है की देश में लॉकडाउन है और आपको बाहर नहीं जाना है।
बच्ची कहती है- प्रधानमंत्री जी ने बोला है कि नहीं जाना बाहर, वरना कोरोनावायरस आ जाएगा. नहीं मत जाओ बाहर.” फिर उसके पिता कहते हैं, ”मुझे प्लीज जाने दो…” फिर बच्ची चिढ़ाते हुए कहती है, ”नहीं कहीं नहीं जाना है.”
मुख्य मंत्री जी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, देखिये एक बच्ची कैसे अपने पिता को पीएम मोदी की अपील याद दिला रही है। इस वीडियो को हज़ारों शेयर मिल चुके है और इस वीडियो को जमकर पसंद कर रहे है।