दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर से काफी नुकसान देखने को मिला है। आपको बता दे कि दिवाली के बाद से ही दिल्ली में रोज कोरोना के केस में वृद्धि देखी जा रही थी जिसका एक सबसे बड़ा कारण प्रदुषण था। दरअसल, कोरोना वायरस के लिए सर्दी और प्रदूषण दोनों अनुकूल है क्यूंकि इनके साथ मिलकर वो और भी घातक हो जाता है।
वैसे दिल्ली के लोगों के लिए एक अच्छी खबर यह है की कोरोना के केस आख़िरकार अब कम हो रहे है। हालांकि, खतरा अब भी टला हुआ है। रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,906 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमण दर 7.64 प्रतिशत है।
अगर मरने वालों लोगों की बात की जाए तो राजधानी में संक्रमण के कारण 68 लोगों की मौत हो गई, जिससे दिल्ली में मरने वाले लोगों की कुल संख्या 9,066 हो गई। आपको बता दे कि यह लगातार दूसरे दिन पांच हजार से कम केस आये है।
संक्रमण दर शनिवार को 7.24 फीसदी थी जो 23 अक्टूबर के बाद सबसे कम थी. शुक्रवार को यह आंकड़ा 8.51 प्रतिशत, गुरुवार को 8.65 प्रतिशत और बुधवार को 8.49 प्रतिशत था।
शनिवार को दिल्ली में कुल 64,186 नमूनों की जांच की गई. इनमें से 29,839 नमूनों की आरटीपीसीआर जांच की गई, जबकि 34,347 नमूनों की एंटीजन जांच की गई।
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 5,66,648 हो गये जिसमें से 5,22,491 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। आपको बता दे दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 35,091 है जो शनिवार के 36,578 की अपेक्षा कम है।