लखनऊ : उत्तर प्रदेश मे माफिया और अपराधियों के विरुद्ध चल रही पुलिस-प्रशासन की इस मुहिम के तहत कई कुख्यातों पर नकेल कसी गई है।
इस लिस्ट में सबसे ऊपर बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का नाम है।
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के निर्देश पर पुलिस ने अब तक अपराधियों की 266 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां जब्त की हैं!
जिनमें मुख्तार अंसारी की करीब 66 करोड़ रुपये की संपत्ति शामिल है। इसके अलावा माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद की भी करीब 60 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है।
आपको बता दें अब तक उनके कब्जे से करीब 50 बीघा सरकारी जमीन मुक्त करायी गई है।
मुख्तार के कुनबे के 21 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराए गए हैं। अतीक अहमद के 39 गुर्गों की हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ अतीक की अब तक छह संपत्तियों की कुर्की कराई गई है।