1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ललितपुर: जिला कारागार में बंद चल रहे 72 बंदी, अंतरिम जमानत और पैरोल पर छोड़े गए

ललितपुर: जिला कारागार में बंद चल रहे 72 बंदी, अंतरिम जमानत और पैरोल पर छोड़े गए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
ललितपुर: जिला कारागार में बंद चल रहे 72 बंदी, अंतरिम जमानत और पैरोल पर छोड़े गए

{ललितपुर से शरद सैनी की रिपोर्ट}

भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला कारागार में बंद चल रहे विभिन्न आपराधिक मामलों में सात साल से कम की सजा वाले विचाराधीन 72 बंदियों को अंतरिम जमानत या पैरोल पर छोड़ा गया है।

इसके अलावा जेल प्रशासन कारागार में निरुद्घ बंदियों की कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए मास्क बनवा रहा है। जिसके चलते बैरकों को सैनिटाइज कराया जा रहा है, जिससे बंदियों में महामारी न फैल सके।

बता दे, जिला कारागार में विभिन्न आपराधिक मामलों में सजायाफ्ता या विचाराधीन 497 बंदी निरुद्घ चल रहे थे, लेकिन बीते महीने से विश्वस्तर पर कोरोना वायरस जैसी महामारी का खतरा बढ़ने पर पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है और जिला कारागार में निरुद्घ सात साल से कम अपराध के विचाराधीन बंदियों को अंतरिम जमानत या फिर पैरोल पर छोड़ने का निर्णय लिया गया।

इसके तहत जनपद में जिला कारागार में निरुद्घ चल रहे बंदियों में अब तक 48 बंदियों को अंतरिम जमानत एवं 24 बंदियों को पैरोल पर आठ-आठ सप्ताह के लिए छोड़ा गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...