1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Loksabha Election: भोपाल में आखिरी दिन 16 उम्मीदवारों ने जमा किए नामांकन, कुल 28 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

Loksabha Election: भोपाल में आखिरी दिन 16 उम्मीदवारों ने जमा किए नामांकन, कुल 28 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

41 लोगों ने लिए थे नामांकन पत्र। लोकसभा सीट भोपाल से 11 निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया है।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Loksabha Election: भोपाल में आखिरी दिन 16 उम्मीदवारों ने जमा किए नामांकन, कुल 28 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

लोकसभा संसदीय क्षेत्र भोपाल के लिए कुल 28 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किए हैं। जबकि 41 नामांकन पत्र उम्मीदवारों द्वारा लिए गए थे। नामांकन जमा करने के आखिरी दिन शुक्रवार को कुल 16 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किया है। इनमें भाजपा, कांग्रेस और बसपा के उम्मीदवारों के अलावा अन्य पार्टी के और निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। बता दें कि कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हो गई थी, जहां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने दोपहर तीन बजे तक नामांकन लिए।अब शनिवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जा रही है। वहीं उम्मीदवारों द्वारा 22 अप्रैल तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। भोपाल में मतदान सात मई को होगा जबकि मतगणना तय तारीख चार जून को होगी।

भाजपा- कांग्रेस के अलावा इन दलों के उम्मीदवार

BJP से आलोक शर्मा, कांग्रेस से अरुण श्रीवास्तव, बसपा से बहुजन समाज पार्टी के भानुप्रताप सिंह ने नामांकन पत्र जमा किया है। जबकि अन्य राजनीतिक दलों से मुदित भटनागर, धनराज सेंडे, बलराम सिंह तोमर, बाबूलाल सेन, सोमश्री जैन, जयश्री हरिकरण, प्रकाश, अजय कुमार, राजेश कीर, अब्दुल ताहिर, वीरेंद्र कुमार, संजय कुमार सरोज,दीनदयाल अहिरवार, अक्षय गोठी ने नामांकन पत्र जमा किया है। जबकि इनमें तीन महिला उम्मीदवार जयश्री, सोमश्री और भारती यादव शामिल हैं।

रिटायर्ड डीजी सहित 11 निर्दलीयों ने भरा नामांकन

लोकसभा सीट भोपाल से 11 निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया है। इनमें रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक मैथलीशरण गुप्त सहित रामप्रसाद पटेल, अंकित राय , मुदित चौरसिया, जय सिंह लोधी, भारती यादव,मोहम्मद असरफ, आरके महाजन, प्रेमनारायण स्वर्णकार, हितेंद्र तेजलाल शहारे, एके जीलानी निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। कांग्रेस से उम्मीदवार अरुण श्रीवास्तव के अलावा जयश्री हरिकरण ने भी नामांकन पत्र जमा किया है। उन्होंने एक नामांकन निर्दलीय जमा किया है।

16 से अधिक उम्मीदवार हुए तो लगेगी डबल बैलेट यूनिट

EVM मशीन के दो पार्ट होते है, जिसमें कंट्रोल और बैलेट यूनिट, बैलेट में 17 बटन होते हैं, जिसमें 16 उम्मीदवारों के नाम, चिह्न सहित एक नोटा भी रहता है। नाम वापसी के दिन तक 16 से अधिक उम्मीदवारों के रहने पर जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो-दो बैलेट यूनिट देना पड़ेंगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...