कुशीनगर में रविवार की रात करीब नौ बजे नोएडा से बिहार जा रही प्राइवेट बस पटहेरवा थाना क्षेत्र में ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार 14 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पाल पहुंचाया गया है।
बता दें नोएडा सेक्टर 5 से 40 लोगों को लेकर नवगछिया बिहार जा रही प्राइवेट बस फोरलेन पर पटहेरवा थाना क्षेत्र में डूमर भार गांव के सामने प्याज लदे ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई।
ऐसे में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।