1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोविड-19: चीन से 6.50 लाख रैपिड टेस्टिंग किट की पहली खेप भारत पहुंची

कोविड-19: चीन से 6.50 लाख रैपिड टेस्टिंग किट की पहली खेप भारत पहुंची

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोविड-19: चीन से 6.50 लाख रैपिड टेस्टिंग किट की पहली खेप भारत पहुंची

भारत को कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए जिन रैपिड टेस्टिंग किट का इंततार लम्बे समय से था आखिकार उसकी पहली खेप चीन से भारत पहुंच गई है। इसमें एंटीबाॅडी और आरएनए एक्सटेªशन किट में शामिल है।

आज से इन टेस्टिंग किट का देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा जाएगा। इनका इस्तेमाल हाॅटस्पाॅट वाले इलाकों मे किया जाएगां, जहां संक्रमण का प्रभाव तेजी से फैल रहा है। भारत को पहली खेप में 6.5 लाख किट मिली है। इसके अलावा भारत सरकार ने चीन से आने वाले कोरोना वायरस के टेस्टिंग किट्स की डिलवरी में देरी के कारण दक्षिण कोरिया, जर्मनी और फ्रंास जैसे देशों में बनी स्वदेशी जांच किट को भी मंजूरी दे दी है।

देश में मौजूद परीक्षण तकनीक में सैंपल की जांच में तीन से चार घंटे का समय लग जाता है। चीन की इस किट की खासियत है कि इससे सिर्फ आधे घंटे में ही जांच का पता चल जाता है कि किस व्यक्ति को कोरोना संक्रमण है या नहीं। इस किट से देश के हाॅटस्पाॅट वाले इलाकों में परीक्षण किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...