1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. कोटद्वार : ऑनलाइन क्लासेज के नाम पर वसूली की जा रही थी, भड़के अभिभावक

कोटद्वार : ऑनलाइन क्लासेज के नाम पर वसूली की जा रही थी, भड़के अभिभावक

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोटद्वार : ऑनलाइन क्लासेज के नाम पर वसूली की जा रही थी, भड़के अभिभावक

ऑनलाइन क्लासेज के नाम पर वसूली जा रही फीस को लेकर अभिभावकों में रोष देखा गया। आज अभिभावकों ने सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक का घेराव किया।

अभिभावकों ने ऑनलाइन क्लासेज के नाम पर वसूली जा रही ट्यूशन फीस का पुरजोर विरोध करते हुए इसे कम करने की मांग उठाई !

सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में बड़ी संख्या में अभिभावक पहुंचे और प्रबंधक से बात करने की मांग करते रहे लेकिन अभिभावकों की प्रबंधक से बात नहीं कराए जाने को लेकर अभिभावक भड़क गए।

स्कूल में हंगामा होते देख स्कूल प्रबंधक अभिभावकों से बात करने को राजी हो गया। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधक ने लॉकडाउन के दौरान बिना अभिभावकों की अनुमति के ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी।

साथ ही ट्यूशन फीस और एडमिशन फीस भी ली गई। अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन से मांग की वार्षिक शुल्क माफ कर ट्यूशन फी 50% की जाए जिसके लिए विद्यालय प्रबंधक तैयार नहीं है !

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...