आईपीएल 2020 के 39वें मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हरा दिया। आरसीबी की घातक गेंदबाज़ी के आगे कोलकाता की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 84 रन ही बना सकी थी। इसके जवाब में आरसीबी ने 13.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया। इस तरह की हार से केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गेन काफी निराश हैं।
मैच के बाद मोर्गेन ने कहा, मुझे लगता है कि इसकी शुरुआत बल्लेबाजी से हुई। हमने जितनी जल्दी अपने चार-पांच विकेट खो दिए थे, वो निराशाजनक था। बैंगलोर ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हमें उन्हें अच्छे से खेल सकते थे और ओस के रहते, हमें पहले गेंदबाजी करनी चाहिए थी।
इस मैच में कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल और सुनील नारेन नहीं खेले। पिछले 8 सालो में ऐसा पहली बार हुआ है कि ये दोनों खिलाड़ी केकेआर की टीम का हिस्सा नहीं थे। इस बारे में मोर्गेन ने कहा कि उम्मीद है कि रसेल और नारेन अगले मैच के फिट होंगे और चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। बेहतरीन काबिलियत के दो शानदार खिलाड़ी, वो भी तब जब वो ऑलराउंडर हों, उनका न होना बहुत बड़ी कमी है।
गौरतलब है कि इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वाइंट टेबल में मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स हार के बावजूद प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर है।