1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. जानिए कब है रंगभरी एकादशी? करें विधि से पूजन विधि बरसेगी भगवान भोले की कृपा

जानिए कब है रंगभरी एकादशी? करें विधि से पूजन विधि बरसेगी भगवान भोले की कृपा

By: Amit ranjan 
Updated:
जानिए कब है रंगभरी एकादशी? करें विधि से पूजन विधि बरसेगी भगवान भोले की कृपा

नई दिल्ली : रंगभरी एकादशी बाबा भोले के भक्तों के लिए भक्तों के लिए बेहद खास है। ये वो पर्व है जिसे भोले की नगरी काशी में मां पार्वती के स्वागत के प्रतीक के रुप में मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, रंगभरी एकादशी के दिन ही भगवान शिव माता पार्वती को विवाह के बाद पहली बार काशी लेकर आए थे। इस दिन से काशी में होली का पर्व शुरू हो जाता है, जो लगातार 6 दिनों तक चलता है। इस बार रंगभरी एकादशी 25 मार्च को है। इस दिन बाबा विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार होता है।

ऐसे करें पूजन

इस दिन सुबह स्नान कर पूजा का संकल्प लें। घर से एक पात्र में जल भरकर शिव मंदिर जाएं। अबीर, गुलाल, चन्दन और बेलपत्र भी साथ ले जाएं। पहले शिव लिंग पर चन्दन लगाएं। फिर बेल पत्र और जल अर्पित करें। इसके बाद अबीर और गुलाल अर्पित करें। इसके बाद आप भोलेनाथ से अपनी सभी परेशानियों को दूर करने की प्रार्थना करें।

रंगभरी एकादशी और आंवले का संबंध

पुराणों के अनुसार, रंगभरी एकादशी पर आंवले के पेड़ की भी उपासना की जाती है। इसलिए इस एकादशी को आमलकी एकादशी भी कहा जाता है। इस दिन आंवले के पूजन के साथ ही अन्नपूर्णा की सोने या चांदी की मूर्ति के दर्शन करने की भी परंपरा है। रंगभरी आमलकी एकादशी महादेव और श्रीहरि की कृपा देने वाला संयुक्त पर्व है। मान्यता है कि इस दिन पूजा-पाठ से अच्छी सेहत और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

आपको बता दें कि फाल्गुन शुक्ल की एकादशी को काशी में रंगभरी एकादशी कहा जाता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...