1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव जानें, 1 अक्टूबर का ताजा भाव

सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव जानें, 1 अक्टूबर का ताजा भाव

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव जानें, 1 अक्टूबर का ताजा भाव

अक्टूबर के पहले दिन सोने-चांदी के रेट में बदलाव देखने को मिल रहा है। एक अक्टूबर को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 59 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली बढ़त के साथ 50501 रुपये पर खुला। वहीं चांदी के रेट में आज 489 रुपये  प्रति किलो की गिरावट दर्ज की जा रही है।

चांदी का हाजिर भाव  58485 पर आ गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 1 अक्टूबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे.

धातु1 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)30 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)505015044259
Gold 995 (23 कैरेट)502995024059
Gold 916 (22 कैरेट)462594620554
Gold 750 (18 कैरेट)378763783244
Gold 585 ( 14 कैरेट)295432950934
Silver 99959485 Rs/Kg59974 Rs/Kg-489 Rs/Kg

हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है।

सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

24 कैरेट सोने का दाम 56 हजार रुपये से टूटक 51 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। एजेंट ब्रोकिंग के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंगी) अनुज गुप्ता का कहना है कि सोने की कीमत मांग, डॉलर की कीमत और अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक-आर्थिक घटनाक्रम से तय होती है।

मौजूदा समय में कोरोना एक बड़ी वजह बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि टीका तैयार हो जाता है तो सोने के दाम में तेज गिरावट आने की आशंका है। जबकि इसमें देरी पर इसके दाम बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में निवेशकों को बेहतर सावधानी के साथ निवेश करने की जरूरत है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...