रिपोर्ट: सत्यम दुबे
नई दिल्ली: आईपीएल के इस सीजन से पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने बड़ा फैसला लिया है। अप्रैल-मई के महीने में होने वाले आईपीएल से पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम का नाम बदल दिया है। इस साल के आईपीएल में पंजाब की टीम “पंजाब किंग्स” के नाम से जानी जायेगी।
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल खिलाब नहीं जीत पायी है। टीम एक बार उप-विजेता और एक बार तीसरे पायदान पर रही थी। पंजाब की टीम आईपीएल की उन 8 टीमों में है, जो पिछले साल यूएई में खेले गये आईपीएल का गवाह रही है। BCCI के एक सूत्र की मानें तो “टीम लंबे समय से नाम बदलने की सोच रही थी और लगा कि इस आईपीएल से पहले यह करना सही होगा। यह अचानक लिया गया फैसला नहीं है”।
पंजाब किंग्स मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल की टीम है। इस साल नीलामीं में किंग्स इलेवन पंजाब के पास खिलाड़ियों पर दांव लगाने के लिए 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि है। इस साल के आईपीएल में पंजाब किंग्स के कोच अनिल कुंबले ही रहेंगे और कप्तान की बात करें तो इस सीजन में भी कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल के कंधो पर ही रहेगी।