देहरादून के जामुंनवाला में किंग कोबरा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर स्थित एक घर से मंगलवार को वन विभाग की टीम ने 15 फीट लंबे किंग कोबरा रेस्क्यू किया है. लोगों का कहना है कि कोबरा दो दिन से इस घर के आसपास मंडरा रहा था. किंग कोबरा को रेस्क्यू करने में फॉरेस्ट टीम के भी पसीने छूट गए. रेस्क्यू एक्सपर्ट रवि जोशी और अरशद खान ने करीब घण्टे भर की मेहनत के बाद किंग कोबरा को पकड़ने में सफलता पाई. फिर इसे रात को घने जंगल मे छोड़ कर दिया गया. दरअसल, देहरादून और उसके आसपास के क्षेत्रोंं से पिछले एक महीने में फॉरेस्ट टीम ने 9 से अधिक किंग कोबरा को रेस्क्यू किया है.