उत्तर प्रदेश : शुक्रवार को डीएम और एसपी ने हॉटस्पॉट ग्रामों का निरीक्षण किया। वहीं नया केस मिलने अमांपुर के नगला तुर्सी में बैरीकेटिग कराकर सील कराया। क्वारंटाइन का पूरी तरह पालन करने और शारीरिक दूरी बनाए रखने के साथ साथ अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के निर्देश दिए।
डीएम सीपी सिंह व एसपी सुशील घुले ने शुक्रवार की सुबह सोरों के ग्राम लहरा, रायपुर पटना के हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इसी के साथ अमांपुर पहुंचकर शुक्रवार को ही मिले कोरोना पॉजिटिव के गांव नगला तुर्सी में बैरीकेटिग कराकर गांव को सील कराया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए किए हॉटस्पॉट ग्रामों में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति कराई जाए। जिससे ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशान न हो। उन्होंने लोगों को आगाह किया गया कि संक्रमण का खतरा बना हुआ है। प्रवासी स्वयं संक्रमण से बचें और दूसरों को भी इससे बचाने के लिए होम क्वारंटाइन रहें। इसका पूरी तरह पालन करें। डीएम ने ग्रामीणों से बिना किसी जरूरी काम के घर न निकलने और शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ साथ मास्क पहनकर ही घर से निकलने को कहा।